VIDEO: मॉनसून की बारिश ने बढ़ाई बस्तर के वाटरफॉल की खूबसूरती, सैलानियों का लगा तांता

29 July 2024

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से वहां के झरने और नदियां उफान पर हैं. 

मॉनसून की बारिश ने बस्तर की खूबसूरती बढ़ा दी है. एशिया के नियाग्रा वाटरफॉल कहे जाने वाले चित्रकोट वाटरफॉल को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आ रहे हैं. 

छत्तीसगढ़ का तीरथगढ़ वाटरफॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. 

हालांकि, ऊंचाई पर होने और लबालब पानी भरा होने की वजह से पर्यटकों का वाटरफॉल में गिरने का डर बना रहता है. इसलिए प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

चित्रकोट और तीरथगढ़ वाटरफॉल के आसपास गार्डस को तैनात किया गया है ताकि कोई दुर्घटना ना हो. इसके अलावा SDRF की टीम को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.