बरेली स्टेशन पर अलग नजारा दिखा. यहां इंजन को धक्का मारते दिखे लोग
By: Aajtak.in
21 February 2023
यह तस्वीरें बरेली जंक्शन की हैं. कहा जा रहा है कि कुछ लोग ट्रेन में धक्का लगा रहे हैं.
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि यह एक टावर वैगन है, जिसमें कुछ खराबी आ गई थी, इसे धक्का लगाकर हटाया गया.
टावर वैगन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. वह स्टार्ट नहीं हो पा रहा था. इसी की वजह से लोगों ने उसे धक्का लगाकर प्लेटफार्म से हटाया.
ट्रेन का डिब्बा नहीं है, यह टावर वैगन है. इससे इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में रिपेयरिंग का काम होता है. इसमें कुछ प्रॉब्लम आ गई थी. इसे हटाना था.
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने कहा कि इंजीनियर डिपार्टमेंट से बात भी हुई है. यह बरेली का मामला है. टावर वैगन की वजह से दूसरी ट्रेन आने में परेशानी हो रही थी.
डीसीएम ने कहा कि टावर वैगन को हटाने के लिए या तो इंजन हायर करते हैं, जिससे खींचकर सुरक्षित जगह रखा जाता है या मैनुअल तरीके अपनाते हैं.
एक यूजर ने इसको लेकर ट्विटर पर लिखा था कि 'आपने बस-जीप को धक्का लगाने वाला वीडियो देखा होगा, लेकिन पहली बार ट्रेन को धक्का लगाते हुए बरेली का वीडियो सामने आया है.