मुस्लिम इकरा बनीं प्रीति, हिंदू बॉयफ्रेंड से की शादी, रोचक है ये लवस्टोरी

By Krishan Gopal Raj

9 Sep 2023

उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम समुदाय की लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. 

इकरा बी अब मुस्लिम से हिंदू बन गई हैं, उन्होंने अपना नया नाम प्रीति रखा है. 

प्रीति ने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में अपने प्रेमी आकाश के साथ सात फेरे लिए. 

मंदिर में शादी की रस्मों के दौरान आकाश ने प्रीति की मांग में सिंदूर भरा और गले में मंगलसूत्र पहनाया.

रामपुर के टांडा निवासी आकाश और इकरा की मुलाकात बॉलीबॉल मैच के दौरान हुई थी. इसके बात बातचीत होने लगी और प्यार हो गया. 

साल 2021 में दोनों घर से भाग गए थे. इसके बाद इकरा के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था.

केस दर्ज होने के बाद आकाश को चार महीने जेल में रहना पड़ा. वहीं नाबालिग होने की वजह से इकरा 2 साल तक आर्यसमाज अनाथालय में रही. 

बालिग होने के बाद इकरा ने बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू धर्म अपना लिया और आकाश के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली.

पंडित के के शंखधार का कहना है कि लड़की सिरौली की रहने वाली है और लड़का रामपुर का रहने वाला है. यह लोग काफी दिनों से संपर्क में थे. स्वेच्छा से इन्होंने शपथ पत्र भरवाकर दिए हैं.