बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि को अच्छी लगी पति राजहंस की ये बात...
By Aajtak.in
February, 15, 2023
पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी आज 15 फरवरी 2023 को है. वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं.
बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पिछले ही सप्ताह आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं. वह सहरसा जेल में बंद थे.
सुरभि ने बताया कि राजहंस कामयाब हैं. उन्होंने अपने दम पर खुद को काबिल बनाया है. वह भारतीय रेल यातायात सेवा में अधिकारी हैं.
सुरभि ने बताया कि मुझे राजहंस की सोच और उनके अंदर खुद से कुछ करने का जो जज्बा है, वो बहुत पसंद है.
आनंद मोहन ने कहा मेरी बेटी अच्छे संस्कारों में पली बढ़ी है. वो दो घर को जोड़ना अच्छी तरह से जानती है. हमारे दामाद जी भी बहुत होनहार हैं.
इस शादी की एक और खास बात है. मेहमानों के लिए 50 क्विंटल मीट बना है. एक भी बाराती इसे नहीं खाएगा क्योंकि राजहंस का परिवार शाकाहारी है.
ये भी देखें
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल