Credit: समर्थ श्रीवास्तव
बहराइच में भेड़ियों के लगातार हमले से हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग भेड़ियों के ठिकाने को ढूंढने में लगी हुई है. इसी बीच एक गांव में भेड़ियों की मांद मिली है.
Credit: AI
बहराइच के रामुआपुर गांव में आदमखोर भेड़ियों की मांद मिली है. यहां गन्ने के घने खेतों के बीच छह फीट गहरी आदमखोर भेड़िये की मांद मिली है.
Credit: AI
ग्रामीणों का दावा है कि कभी इसी मांद में भेड़ियों का पूरा कुनबा रहता था. यहां कभी भेड़ियों के छोटे बच्चे भी दिखाई देते थे.
Credit: AI
अब इन मांदों में बाढ़ का पानी भर गया है. यहां से आदमखोर भेड़िये का पूरा परिवार यहां से गायब है. मांद के ऊपर मूंजे की झाड़ियां उग गई हैं.
गांव वालों ने बताया कि हो सकता है बाढ़ में बच्चों की मौत हो गई हो और अब वे इसका बदला इंसानों से ले रहे हैं.
Credit: AI
यूपी वन निगम के महाप्रबंधक संजय पाठक ने भी बताया है कि भेड़ियों में बदला लेने की आदत होती है. ऐसा तब होता है जब कोई उनके घर को नुकसान पहुंचाए.
Credit: AI
रामुआपुर में भेड़ियों की मांद मिलने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि यहां बाढ़ के पानी में बह जाने से शावकों की मौत हुई होगी.
Credit: AI
इस वजह से गुस्साए भेड़िए अब इंसानों से बदला ले रहे हैं. यही दावा वन विभाग के विशेषज्ञों का भी है.
Credit: AI