WhatsApp Image 2024 09 08 at 200405 1

क्या बहराइच से वापस लौट गए आदमखोर भेड़िए? पिछले 5 दिनों में नहीं हुआ है कोई हमला

AT SVG latest 1

Credit: समर्थ श्रीवास्तव

WhatsApp Image 2024 08 29 at 130244 1

बहराइच में पिछले 5 दिनों में भेड़ियों का कोई हमला सामने नहीं आया है. ऐसे में वन विभाग के एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर संजय पाठक ने उनके वापस लौट जाने की संभावना जताई है.

Credit: AI

edc1b928 058d 4551 86e2 b2295fd0c204 1

संजय पाठक ने कहा कि पिछले 5 दिनों में आदमखोर भेड़ियों का कोई हमला सामने नहीं आया है. उम्मीद जताई जा रही है कि भेड़ियों को अपना ठिकाना मिल गया.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 09 03 at 141244 1

उन्होंने कहा कि भेड़िये या तो कहीं और चले गए हैं, या फिर उन्हें अपना सामान्य ठिकाना मिल गया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. 

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 09 03 at 141119 1

अगर भेड़िये इलाके को छोड़कर चले गए हैं या उन्हें कोई नया ठिकाना मिल गया है, जिससे वह पुराने सामान्य व्यवहार में लौट गए हैं, तो यह अच्छी बात है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 09 08 at 200232

वैसे भी पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों के लिए बिछाए गए जाल में कभी सियार फंसे मिल जा रहे हैं, तो ड्रोन में भेड़ियों के बदले सियार नजर आ रहे हैं.

Credit: AI

adc75804 c3fc 43db b93f c6991620a197

 हालांकि, वन विभाग की ओर से आसपास के ग्रामीणों को अब भी सचेत रहने के लिए पर्चा बंटवाया जा रहा है. इसमें भेड़िए से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें, ययी सब लिखा हुआ है.

WhatsApp Image 2024 09 08 at 200552

पर्चे में भेड़िए, सियार, शेर आदि जानवरों के पंजों के निशान बने हुए हैं. इससे गांव वाले उनका अंतर पहचान सके और आसपास ऐसे निशान देख अलर्ट हो जाए.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 09 08 at 200405 1

अगर बहराइच से भेड़िये कहीं दूर चले गए हैं और उनका हमला रुक गया है, तो आसपास के लोगों के लिए यह बेहद सुखद बात है.

Credit: AI