कोट भ्रामरी मंदिर में संतान प्राप्ति के लिए कठिन तप करती हैं महिलाएं
By Aajtak.in
30 March 2023
उत्तराखंड के बागेश्वर में स्थित कोट भ्रामरी मंदिर क्षेत्रवासियों के साथ-साथ देश और विदेश के श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा का केंद्र है.
माना जाता है कि यह कत्यूर घाटी की कुल देवी का मंदिर है. बागेश्वर से 25 किलोमीटर दूर यह मंदिर स्थित है. इसे रणचूला कोट भी कहते हैं.
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कोट भ्रामरी मंदिर की विशेषता यह है कि यहां वर्षभर में दो बार मेला लगता है.
चैत्र मास के नवरात्रों में यहां नि:संतान महिलाएं रातभर हाथ पर दिया रखकर प्रार्थना करती हैं.
माना जाता है कि ऐसा करने से महिलाओं को मां की कृपा से अवश्य संतान की प्राप्ति होती है.
ऐसी मान्यता है कि जो महिला सच्चे मन से प्रार्थना करती है, उसे अवश्य संतान की प्राप्ति होती है.
मान्यता है कि जो भी निसंतान महिला सूरज ढलने से लेकर सूरज उगने तक लगभग 14 घंटे यहां हाथ में दिया लेकर खड़ी रहती है और माता का ध्यान लगाती है, उसे संतान की प्राप्ति होती है.
कोट भ्रामरी मंदिर पर चैत्र मास में सप्तमी की रात्रि में नि:संतान महिलाएं हाथ में दिया लेकर कामना करती हैं.
उत्तराखंड के कोट भ्रामरी मंदिर में संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं कठिन तप करती हैं. यहां नवरात्रि में विशेष पूजा होती है.