AI सर्विलांस, चप्पे-चप्पे पर जवान... राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर छावनी बनी अयोध्या

22 Jan 2024

आज, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में जमीन से लेकर आसमान तक सख्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. 

Security blanket in Ayodhya

Credit: PTI

एक तरफ समारोह के लिए आने वाले अतिथियों के स्वागत का इंतजाम हो रहा है. दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर अयोध्या नगरी की किलेबंदी हो रही है.

Security blanket in Ayodhya

Credit: PTI

सुरक्षा में सीआरपीएफ से लेकर यूपी पुलिस की तैनाती की गई है. भारी वाहनों की आवाजाही पर आज रोक रहेगी. 

Security blanket in Ayodhya

Credit: PTI

पूरे शहर में 10000 सीसीटीवी कैमरे हर हलचल पर नजर रखेंगे और  चेहरे की पहचान करने वाले एआई कैमरे लगाए गए हैं.

Security blanket in Ayodhya

Credit: PTI

इस अवसर पर अयोध्या में लगभग 13 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों का अभेद सुरक्षा घेरा होगा. 

Security blanket in Ayodhya

Credit: PTI

यूपी एटीएस के कमांडो और जवानों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए उसे और पुख्ता बनाया गया है. 

Security blanket in Ayodhya

Credit: PTI

आईबी और रॉ के अधिकारियों ने भी अयोध्या में डेरा डाल रखा है.

Security blanket in Ayodhya

Credit: PTI