अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.
पीएम ने कहा आज हमारे राम आ गये हैं. सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं.
इस शुभ घड़ी की सभी समस्त देशवासियों को बधाई. कंठ अवरुद्ध है, मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर युग में लोगों ने राम को जीया है. हर युग में अपने-अपने शब्दों में राम को अभिव्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है. राम आग नहीं ऊर्जा हैं. विवाद नहीं समाधान हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे रामलला अब टेंट में नही रहेंगे. अब रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे.
उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है, प्रभु राम हमें जरूर क्षमा करेंगे. आज हमारे राम आ गए हैं.
पीएम ने कहा कि गुलामी की मानसिकता को तोड़कर राष्ट्र उठ खड़ा हुआ है. ये समय सामान्य नहीं है.
उन्होंने कहा कि लंबे वियोग से जो विपत्ति आई थी, वो खत्म हो चुकी है.