कण-कण में राम...प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश-दुनिया 'राममय', देखें गजब का उत्साह

22 Jan 2024

अयोध्या के राम मंदिर में आज श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर पूरे देश में हर्ष और उल्लास का माहौल है.

आज भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में स्थित मंदिरों में भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

पंजाब के अमृतसर में इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई और सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाए.

Video: ANI

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी के रुद्रेश्वर मंदिर में विशेष पूजा की और भगवान राम का आशीर्वाद लिया.

Video: ANI

श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या तो आज दुल्हन की तरह सजी है. सरयू नदी के सभी घाटों को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है.

Video: ANI

वाराणसी में महिलाओं ने अपने हाथो में जय श्री राम के नाम की मेंहदी रचाई है और सभी महिलाएं भक्तिभाव से भगवान राम के भजन गा रही हैं.

Video: ANI

अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में यूएस में रहने वाले भारतीय लोग भक्ति भाव से प्रभु श्रीराम की आराधना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Video: ANI

आज के शुभ अवसर पर अमेरिका के Northborough में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भी भगवान राम के भजन गाए जा रहे हैं.

Video: ANI

अमेरिका के Minnesota में स्थित हिंदू मंदिर में लोगों ने राम नाम के भजन गाए और हाथ में भगवा झंडे लेकर जय श्री राम के नारे भी लगाए. 

Video: ANI

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों ने हाथ में भगवा झंडे लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए रैली निकाली. 

Image: ANI

भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कलाकारों ने सुंदर लोकनृत्य की प्रस्तुति दी. 

Video: ANI

पूरे देश में जगह-जगह राम राज्य, राम आएंगे तो अंगना में सजाऊंगी, जय श्रीराम जैसे नारों को पोस्टर और होर्डिंग लगे हुए हैं.

देशभर के विभिन्न स्थानों पर रामलीला, भगवत कथा, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

आज प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरी दुनिया राममय हो गई है. वहीं भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है.