सोमनाथ, केदारनाथ, बद्रीनाथ, रामेश्वरम, महाकाल दरबार, काशी विश्वनाथ, शिव धाम आदि कैलाश और अब अयोध्या... देखें मोदी का भक्त रूप

22 Jan 2024

अयोध्या में 22 जनवरी यानि आज होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने लगातार अलग-अलग मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना की. पिछले कुछ दिनों के दौरान पीएम मोदी ने दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों का दौरा किया है.

21 जनवरी को पीएम ने धनुषकोडि में कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजन किया. यह मंदिर श्री कोदंडाराम स्वामी को समर्पित है. कोदंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है.

इससे पहले PM मोदी धनुषकोडि के पास अरिचल मुनाई पहुंचे थे. माना जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था.

पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया जो रामायण काल से जुड़े हैं.

दो दिन पहले भी वे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर गए थे.

इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में पीएम मोदी ने पौराणिक रूप से अहम माने जाने वाले गोदावरी पंचवटी क्षेत्र में स्थित श्री कालाराम मंदिर का भी दौरा किया था.

रामायण से जुड़े स्थानों में पंचवटी का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि इससे जुड़ी कई अहम घटनाएं यहीं पर घटी थीं. भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान पंचवटी क्षेत्र में स्थित दंडकारण्य वन में कुछ साल गुजारे थे.

बता दें, पीएम मोदी इससे पहले काशी विश्वनाथ के भी दर्शन कर चुके हैं. वहां उन्होंने पवित्र गंगा नदी में डुबकी भी लगाई थी.

यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 बार उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के भी दर्शन किए हैं. उन्हें केदारनाथ मंदिर से खासा लगाव रहा है.

इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर के भी दर्शन किए थे.

इसी के साथ पीएम मोदी बद्रीनाथ, महाकाल दरबार, शिवधाम और आदि कैलाश दर्शन भी कर चुके हैं.