मंदिर में रामलला के साथ में होंगे, 36 हजार देवी-देवता
By: Shilpi Sen
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 2024 में राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी है.
मंदिर में अकेले नहीं विराजेंगे रामलला उनके साथ में होंगे 3600 देवी-देवता
हंस पर सवार मां सरस्वती के अलौकिक दर्शन भी आपको राम मंदिर में करने को मिलेंगे.
निर्माणाधीन मंदिर में भगवान गणेश की कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएगी. जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो राम मंदिर के प्रत्येक खंभे पर लगभग 6000 मूर्तियां उकेरी जाएंगी.
राम मंदिर में लगने वाली मूर्तियों पर अद्भुत और अलौकिक नक्काशी की जा रही है.
राजस्थान के व्हाइट मार्बल से रामलला के गर्भगृह में भगवान राम का आसन भी बनकर तैयार है.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम