चंद्रयान-3 के बाद अब ये देश जाएगा मून मिशन पर! रोवर के लिए मांगा नाम
07 Sep 2023
भारत के चंद्रयान-3 के बाद ऑस्ट्रेलिया भी अब अपना मून मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है.
वह NASA के Artemis मून मिशन के साथ अपना रोवर भेजेगा. यह मिशन 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.
यह एक रोबोटिक रोवर होगा. जो चांद की सतह पर मिट्टी यानी उसके रिगोलिथ की जांच-पड़ताल करेगा. ऑस्ट्रेलियन स्पेस एजेंसी (ASA) ने इसकी घोषणा की है.
ASA यह मिशन नासा के पार्टनरशिप के साथ कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया अपने रोवर का डिजाइन खुद करेगा. खुद ही बनाएगा.
ऑस्ट्रेलिया पूरी दुनिया में अपने रिमोट कम्यूनिकेशन सिस्टम के लिए जाना जाता है. इसलिए वह रोवर से डायरेक्ट कम्यूनिकेशन बिठाने का प्रयास भी करेगा.
इस रोवर को एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX के स्टारशिप या फॉल्कन हैवी रॉकेट से चांद पर भेजा जाएगा.
मिट्टी का सैंपल लेने के बाद नासा इस सैंपल से Oxygen निकालने का प्रयास करेगा. ताकि भविष्य में चांद पर जब इंसान रहे तो वहां कि मिट्टी से ऑक्सीजन निकाला जा सके. उसका इस्तेमाल किया जा सके.
ऑस्ट्रेलियन स्पेस एजेंसी ने फिलहाल इस रोवर का नाम नहीं रखा है. हां ये जरूर अपील की है कि लोग इसका नाम रखें. उसने ट्वीट करके यह संदेश दिया है.
शर्त इतनी है कि आप ऑस्ट्रेलिया के निवासी हों. इसके लिए कंपटीशन शुरु हो चुका है. नाम देने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2023 है. 6 दिसंबर 2023 को चुने गए नाम की घोषणा की जाएगी.