अतीक-अशरफ को मारने वाले लवलेश के बारे में बड़ी बातें
अतीक-अशरफ को मारने वाले लवलेश के बारे में बड़ी बातें
By: aajtak.in
यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इस सनसनीखेज वारदात को तीन शूटर्स ने अंजाम दिया. इसमें एक था लवलेश तिवारी.
वो बांदा के क्योतरा इलाके का रहने वाला है. उसकी मां ने बताया कि लवलेश बिना पूजा-पाठ किए खाना भी नहीं खाता था.
चार भाइयों में लवलेश तीसरे नंबर पर है. उसकी मां का कहना है कि वह हमेशा लोगों की मदद करता था.
उन्होंने बताया कि जब खबर सुनी कि उसने अतीक और अशरफ को गोली मारी है तो यकीन नहीं हुआ.
लवलेश के छोटे भाई ने बताया कि वो कब घर आता है, कब जाता है किसी को कुछ पता नहीं होता था.
बताया कि लवलेश ने 5 से 6 साल पहले बजरंग दल छोड़ दिया था.
ये भी देखें
भोपाल की हवा सबसे शुद्ध! जानें दिल्ली-NCR समेत अपने शहर का AQI
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025