06 July 2024
Credit: PTI
असम के कई इलाकों में दूर-दूर तक.. जहां तक नजर जाए बस पानी ही पानी है.
Credit: PTI
यहां ये फर्क करना मुश्किल है कि नदी का दूसरा किनारा कहां है और गांव की सरहद किधर है.
Credit: PTI
यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश से जन जीवन बेहाल है.
Credit: PTI
निचले असम में रुक रुककर बारिश से आफत आ गई है, जहां नदी का जलस्तर बढ़ने से कई ग्राम की सड़कें, रास्ते तालाब में तब्दील हो गए हैं.
Credit: PTI
निचले असम में रुक रुककर बारिश से आफत आ गई है, जहां नदी का जलस्तर बढ़ने से कई ग्राम की सड़कें, रास्ते तालाब में तब्दील हो गए हैं.
Credit: PTI
कुछ नदी खतरे के निशान से कुछ ऊपर बह रही हैं, जिनमें आई-नदी और ब्रह्मपुत्र नदी शामिल है.
Credit: PTI
लगातार बारिश से गांव के गांव डूब गए हैं और राहत शिविर केंद्रों में रहने को मजबूर हैं.
Credit: PTI
मॉनसून की बारिश ने असम के 29 जिलों में सैलाब का संकट ला दिया है.
Credit: PTI
शहरी इलाकों में भी बारिश की वजह से जलजमाव की परेशानी बढ़ रही है.
Credit: PTI
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जलजमाव वाले इलाकों का जायजा लिया.
Credit: PTI
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हालात अब काबू में हैं और राहत बचाव के काम तेजी से हो रहे हैं.
Credit: PTI