Byline: Aajtak.in
असम में लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
Credit: PTI
इस बाढ़ से 14 जिलों और उपमंडलों के करीब 38,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
Credit: ANI Video Grab
असम के लखीमपुर का जो वीडियो सामने आया है उसमे पानी का रौद्र रूप देखा जा सकता है.
Credit: ANI
मानस नदी में उफान से बोंगईगांव जिले से कई गांव प्रभावित हुए हैं. राज्य के विभिन्न इलाकों में नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.
Credit: PTI
जोरहाट जिले के निमतिघाट में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
Credit: ANI
जबकि कामपुर (नागांव) में कोपिली और कामरूप जिले के पुथिमारी में भी नदियां खतरे के निशान के ऊपर हैं.
Credit: PTI
पिछले कुछ दिनों से पूरे असम में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ की पहली लहर ने बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है.
मौसम विभाग ने राज्य में 'रेड अलर्ट' जारी किया है और गुरुवार तक असम के कई जिलों में 'बहुत भारी' बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों का रेस्क्यू कर शेल्टर होम ले जाया जा रहा है.
Credit: PTI