जज्बे को सलाम... कीचड़ से भरे गड्ढे में तड़प रहा था हाथी, ऐसे मिली नई जिंदगी

Credit: Vikash Sharma

असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में एक गड्ढे में एक हाथी गिर गया. गड्ढे से निकलने के लिए वह काफी देर तक तड़पता रहा. वह कीचड़ से भरे गड्ढे में फंस चुका था.

हाथी ने निकलने की हर मुमकिन कोशिश की. लेकिन कीचड़ और फिसलन की वजह से वह गड्ढे से बाहर नहीं निकल पाया. आखिरकार वह थकर वहीं बैठ गया.

हाथी गड्ढे में गिरकर काफी देर तक तड़पता रहा और चिग्घाड़ता रहा. हाथी की चीख सुनकर आसपास के लोग भी उसे निकालने के लिए परेशान हो गए.

ग्रामीणों की नजर जब उस गड्ढे पर पड़ी, तो लोगों ने मिलकर उसे निकालने का प्रयास किया. गड्ढे में बांस के सहारे रास्ता बनाया गया.

आखिरकार ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई और हाथी बाहर निकलकर जंगल के रास्ते चला गया. हाल ही में असम के चिरांग जिला से हाथी को नदी में डूबने से बचाया गया था.

ऐसा माना जा रहा है कि हाथी अपने झुंड से भटक गया होगा और रात में ही उस गड्ढे में गिर गया. सुबह ग्रामीणों को हाथी की जब आवाज सुनाई दी, तो काफी मशक्कत से निकाला गया. 

इधर, असम में ही दुलियाजान में बाढ़ के पानी में डूब रहे बेजुबान बछड़े को भी एक शख्स ने जान जोखिम में डालकर बचाया.

असम से आई ये तस्वीरें मानवता और सेवा भावना की मिसाल पेश कर रही है. अपने प्रयासों से बेसहारा जानवरों को इन लोगों एक नई जिंदगी दी.