हेकड़ी नहीं हुई कम... पुलिस के सामने 'कोतवाल' बन गया अतीक अहमद
हेकड़ी नहीं हुई कम... पुलिस के सामने 'कोतवाल' बन गया अतीक अहमद
By: aajtak.in
अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ पुलिस रिमांड पर है. पुलिस ने दोनों से कई सवाल किए. हैरानी वाली बात ये है कि हत्या का आरोपी जवाब देने के बजाय पुलिस से ही सवाल करने लगा.
उमेश पाल की हत्या को लेकर किए गए सवाल पर अतीक ने कहा कि उस पर लगे आरोप झूठे हैं. सबूत पुलिस द्वारा गढ़े गए हैं. पुलिस ने मेरे परिवार का नाम घसीटा है.
मुंशी और नौकर की निशानदेही पर बरामद कैश व असलहे पर अतीक ने कहा कि पुलिस जो चाहे कुबूल करवा ले, लेकिन इंसान सच्चाई तो अदालत के सामने बोलता है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो अतीक और उसके भाई ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. हर सवाल पर दोनों ने एक ही जवाब दिया कि जेल में बंद होने की वजह से उन्हें कुछ नहीं मालूम.
असद से जुड़े एक सवाल के जवाब में अशरफ ने कहा कि वह मेरा भतीजा था. मेरे जिगर का टुकड़ा था. क्या वह अपने चाचा को मिलने नहीं आ सकता?
उधर, एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद के शव को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है.
अतीक या उसकी बीवी शाइस्ता परवीन बेटे का आखिरी बार मुंह तक नहीं देख सकी.