अपने दोस्त आरिफ को देखकर खुशी से
उछलने लगा सारस
By Aajtak.in
अमेठी के रहने वाले आरिफ और
सारस के बीच की दोस्ती के
वीडियो ने लोगों का मन मोह लिया.
आरिफ अपने सारस दोस्त से मिलने
कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे थे, उसे देखकर सारस खुशी से चहकने लगा.
सारस बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा.
अभी सारस को कानपुर चिड़ियाघर
में ही रखा जाएगा.
सारस का क्वारंटीन पीरियड खत्म
होने के बाद आरिफ को चिड़ियाघर
में जाने की इजाजत दी गई थी.
इस दौरान आरिफ ने सारस को
उड़ने के लिए कहा तो वो बाड़े
के अंदर ही उड़ने लगा.
आरिफ ने सारस से मिलने के बाद
कहा, वो इसके लिए तड़प रहे थे लेकिन प्रोटोकॉल के चलते नहीं मिल सके थे.
आरिफ के साथ मौजूद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा दोनों का
प्रेम देखकर आंखें छलक आई.
दो दोस्तों के इस मिलन का वीडियो सामने आने के बाद लोग आरिफ-सारस को
साथ रहने देने की मांग कर रहे हैं.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
वाराणसी का AQI 219, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos