क्या भारत आना चाहती है अंजू? शेयर किए इमोशनल वीडियो

08 Aug 2023

     @ Aajtak

पाकिस्तान पहुंची अंजू उर्फ फातिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर किए हैं.

अंजू के शेयर किए गए वीडियो में भारत और उसके परिवार में दिखाया गया है.

अंजू अपने बच्चों को मिस कर रही है. उसने अपने बेटे का साथ वाला वीडियो अपलोड किया है. कैप्शन में 'Miss u jassu' लिखा है और रोने वाली, दिल की और किस देते हुए के इमोजी बने हुए हैं.

अंजू के शेयर किए गए वीडियो...

अंजू के शेयर किए गए वीडियो...

अंजू के शेयर किए गए वीडियो...

बता दें कि, अंजू भी पाकिस्तान से भारत आने को तैयार नहीं है. उसका वीजा भी बढ़ा दिया गया है. हालांकि, अंजू ने कहा है कि वह अपने बच्चोंं के लिए भारत आएगी.