अंजू उर्फ फातिमा पाकिस्तान से भारत आने के बाद बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रही है.
साथ ही उसने पति अरविंद से तलाक मांगा है. मगर, अरविंद ने तलाक के दस्तावेजों पर साइन करने से मना कर दिया है.
इसको लेकर पाकिस्तान में बैठा अंजू का पति नसरुल्ला भी परेशान है. वो भारत आने की तैयारी कर रहा है.
नसरुल्ला का कहना है, जब अंजू-अरविंद के साथ नहीं रहना चाहती तो वो तलाक क्यों नहीं दे रहा है.
नसरुल्ला ने कहा कि वो भारत आने की तैयारी कर रहा है. 2 महीने में भारत आएगा.
सोशल मीडिया पर चल रहे एक झूठ से पर्दा उठाते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू प्रेग्नेंट नहीं है.
अगर वो प्रेग्नेंट होती तो पाकिस्तान से नहीं भेजता. हमेशा उसकी फिक्र रहती है.
नसरुल्ला ने कहा कि अंजू उर्फ फातिमा हिंदुस्तान में अकेली पड़ गई है.