anju 11
AT SVG latest 1

@Aajtak.in

अंजू ने लुटाया तोते पर प्यार, दिया KISS

18 Aug 2023

anju 11

पाकिस्तान पहुंची अंजू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन वीडियो में हिंदी फिल्मों के गानों पर अंजू डांस करती नजर आ रही है. 

anju 2 1

जो वीडियो सामने आया है उसमें सीमा के हाथ पर तोता बैठा नजर आ रहा है. बैकग्राउण्ड में ''तोता-तोता सजन से कहना'' हिंदी मूवी का गाना चल रहा है.

anju 11

अंजू तोत पर जमकर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. वह तोते को किस करती हैं. तोता उसके हाथों पर घूमता रहता है.

अंजू ने तोते के साथ के अलावा भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

अंजू एक वीडियो में व्हाइट ड्रैस में दिखाई दे रही है और हिंदी फिल्म के गाने पर डांस कर रही है.

अंजू के गालों पर इंडियन फ्लैग बना हुआ है. बैकग्राउंड में यह मेरा इंडिया गाना चल रहा है और अंजू डांस कर रही है.

गौरतलब है कि, भारत की रहने वाली अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची हुई थी. उसने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. 

अंजू को पहले 90 दिन वीजा मिला था. मगर, अब उसकी वीजा अवधि बढ़ा दी गई है

भारत में मौजूद अंजू के पहले पति ने उसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया है.अंजू के दो बच्चे भी हैं.