शादी को लेकर सुरभि आनंद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. हल्दी की रस्म के फोटोज उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं.
सुप्रीम कोर्ट में वकील सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी को राजहंस सिंह से होने जा रही है. राजहंस सिंह IRTS अधिकारी हैं.
आनंद मोहन का परिवार मूलतः सहरसा जिले का रहने वाला है और इसी कारण से सुरभि ने भी अपने आप को मिथिला दुल्हन के रूप में प्रस्तुत किया है.
राजहंस सिंह के परिवार वालों ने ही बेटे की शादी के लिए आनंद मोहन के परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद दोनों परिवार रिश्ते के लिए तैयार हो गए.
पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सगाई नवंबर महीने में मुंगेर के रहने वाले राजहंस से हुई थी..
बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पिछले ही सप्ताह आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं. वह सहरसा जेल में बंद थे.
सुरभि के माता और पिता ने भी हल्दी की रस्म निभाई. और इस दौरान जमकर परिवार वालों के साथ दोस्तों ने कई गानों पर डांस भी किया.