दुबई में बिजेनस और ब्रिटेन की लड़की से शादी... कौन है अमृतपाल
अमृतपाल सिंह का जन्म जल्लूपुर खेरा गांव में हुआ था. गांव के ही स्कूल से 12 वीं पास किया.
2012 में काम के सिलसिले में दुबई चला गया. वहां वह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने लगा, उसके ज्यादातर रिश्तेदार दुबई में ही रहते हैं.
इस साल दस फरवरी को अमृतपाल ने NRI किरन दीप कौर से शादी की, वह ब्रिटेन की रहने वालीं हैं. दोनों की शादी गांव में हुई.
सार्वजनिक जीवन में अमृतपाल सिंह का नाम वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख दीप सिंद्दू की मौत के बाद सामने आया.
2001 में दीप सिद्धू ने यह संगठन बनाया था. किसान आंदोलन में यह काफी सक्रिय था. 15 फरवरी 2022 को दीप सिद्दू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
25 सितंबर को अमृतपाल सिंह अमृतधारी सिख बना, इसके चार दिन बाद उसे वारिस पंजाब दे का संगठन प्रमुख घोषित किया गया.
भिंडरावाले के गांव मे ही अमृतपाल सिंह ने संगठन की कमान संभाली थी. उसका पहनावा जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह का ही है.
अमृतपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर कई बार खालिस्तान के समर्थन में बयानबाजी की है.
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस जुटी है. इसी बीच वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को लेकर तमाम बड़े खुलासे हुए हैं.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल