Background Image
06 Feb, 2023 By: Aajtak.in
aajtak logo

अमृत उद्यान की इन खूबसूरत तस्वीरों से नहीं हटेगी नज़र

Background Image

Amrit Udhyan

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन की अब नई पहचान अमृत उद्यान है.

Background Image

आम जनता 26 मार्च तक अमृत उद्यान में खूबसूरत फूलों का शानदार नजारा देख सकती है.

Background Image

अमृत उद्यान में 100 से ज्यादा गुलाब के फूलों की किस्मों को भी देखा जा सकता है. 

भारत के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के दूसरे जजों ने रविवार, 5 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू के अमंत्रण पर अमृत उद्यान का दौरा किया.

राष्ट्रपति भवन की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में सुप्रीम कोर्ट के जज अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.

अमृत उद्यान में हर्बल-1, हर्बल-2, बोन्साई गार्डन जैसे उद्यान हैं.

बता दें कि राष्ट्रपति भवन के बगीचे को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है.

29 जनवरी 2023 से पहले इसे मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

Click Here