'जिसके साथ हूं, उसी की रहूंगी...' सरेंडर करने के बाद सास का ऐलान

17 Apr 2025

By Aajtak.in

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास और दामाद की लवस्टोरी सुर्खियों में है. बीते दिनों दोनों घर से फरार गए थे.

Photo:: Screengrab

महिला के पति ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की थी. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. अब दोनों ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है.

Photo:: Screengrab

महिला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही है कि अब साथ में रहेंगे और क्या कहना चाहेंगे.

Photo:: Screengrab

यह पूछने पर कि किसके साथ रहोगी, इसके जवाब में महिला ने कहा कि जिसके साथ में हूं, उसी के साथ रहूंगी.

Photo:: Screengrab

महिला ने कहा कि पति अपने बच्चों के साथ रहेगा. महिला ने कहा कि अलीगढ़ से पहले किस शहर गए थे, ये याद नहीं है. 

Photo:: Screengrab

महिला ने आगे कहा कि जब पता लगा कि अलीगढ़ पुलिस पीछा कर रही है तो बच के कहां जाएंगे, इसीलिए फिर आ गए.

Photo:: Screengrab

महिला के पति ने आरोप लगाया था कि महिला साढ़े तीन लाख रुपये कैश और जेवरात लेकर गई थी. महिला ने कहा कि खाली मोबाइल और दो सौ रुपये लेकर गए थे. कुछ भी घर से लेकर नहीं गई हूं.

Photo:: Screengrab

यह पूछने पर कि जब तक तुम्हारा तलाक नहीं हुआ, तब आप कैसे पति को छोड़कर साथ रह पाओगी. यह तो इलीगल कहलाएगी.

Photo:: Screengrab

बिना तलाक के किसी और से शादी तो इलीगल कहलाएगी. इस सवाल पर महिला ने कोई जवाब नहीं दिया.

Photo:: Screengrab