जो शराब आप पी रहे हैं वो वेज है या नॉनवेज? ये वाली तो 'मांसाहारी' है

26 Jul 2024

शराब पीने का चलन बढ़ गया है और बाजार में एल्कोहॉल के हिसाब से कई तरह की शराब मिलती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं शराब वेज है या नॉनवेज?

Credit: Unsplash

आमतौर पर शराब को वेजिटेरियन ही माना जाता है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि बीयर जैसे प्रोडक्ट नॉनवेज हैं.

Credit: Pexels

दरअसल, दावा किया जाता है कि बीयर बनाने वाली कंपनियां इसके प्रोसेस में इजिंगग्लास का इस्तेमाल करती हैं, जोकि मछली के ब्लेडर से प्राप्त होता है.

Credit: Pexels

वैसे आम तौर पर वोडका, जिन, रम, टकीला को वेज ही माना जाता है, जो फ्रूट, गन्ना, अनाज से बनती हैं. इसके अलावा वाइन और बीयर में नॉनवेज लिकर भी आती है. 

Credit: Pexels

कुछ शराब जैसे वाइन, बीयर को बनाने में गेलाटिन, इजिंगग्लास, अंडे का इस्तेमाल किया जाता है, जो नॉनवेज कैटेगरी में आती है.

Credit: Pixabay

अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं तो आपको शराब के उन प्रोडक्ट को चेक करना होगा, जिनके जरिए इसे बनाया गया है. इसके जरिए ही आप वेज या नॉनवेज का पता कर सकते हैं.

Credit: Pixabay

कैसे करें पता- खास बात ये है कि शराब के वेज या नॉन वेज पता करने का सीधा फॉर्मूला नहीं है, क्योंकि शराब की बोतल पर वेज या नॉनवेज वाला रेड या ग्रीन मार्क नहीं आता है.

Credit: Pixabay