WOW... शायद ही देखा हो बंदरों का ऐसा डिसिप्लिन, हैरान कर देगा VIDEO
By Aajtak.in
7 April 2023
महाराष्ट्र के अकोला जिले में हनुमान जयंती के मौके पर बंदरों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी.
इसमें बंदरों ने एक कतार में बैठकर खाना खाया.
बंदरों के इस डिसिप्लिन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि बार्शिटाकाली तहसील के कोथड़ी गांव के मुंगसाजी महाराज मंदिर में बंदरों को खाना खिलाया गया था.
खाना खाते वक्त बंदर कतार में बैठे नजर आए. साथ ही मंदिर के महाराज रामदास शिंदे से इनका लगाव भी दिखाई दिया.
कैमरे में कैद हुए इस नजारे की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
ये भी देखें
सीमा हैदर के घर में जबरन कौन घुस रहा था? क्या है 'काला जादू' की कहानी
भोपाल की हवा सबसे शुद्ध! जानें दिल्ली-NCR समेत अपने शहर का AQI
दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर का मौसम
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025