WOW... शायद ही देखा हो बंदरों का ऐसा डिसिप्लिन, हैरान कर देगा VIDEO
By Aajtak.in
7 April 2023
महाराष्ट्र के अकोला जिले में हनुमान जयंती के मौके पर बंदरों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी.
इसमें बंदरों ने एक कतार में बैठकर खाना खाया.
बंदरों के इस डिसिप्लिन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि बार्शिटाकाली तहसील के कोथड़ी गांव के मुंगसाजी महाराज मंदिर में बंदरों को खाना खिलाया गया था.
खाना खाते वक्त बंदर कतार में बैठे नजर आए. साथ ही मंदिर के महाराज रामदास शिंदे से इनका लगाव भी दिखाई दिया.
कैमरे में कैद हुए इस नजारे की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम