सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.
इस उपचुनाव में सपा ने मुलायम की सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है.
मुलायम की सीट पर हो रहे उपचुनाव में डिंपल यादव ने सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद डिंपल ने भरोसा जताया कि मैनपुरी का आशीर्वाद सपा के साथ बना रहेगा.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि यहां की जनता हमेशा की तरह इन्हें संसद में भेजेगी.
डिंपल जब कलेक्ट्रेट पहुंचीं तो अखिलेश और राम गोपाल यादव पीछे रह गए थे. डिंपल ने दोनों का इंतजार किया.
दोनों के पहुंचने पर डिंपल ने राम गोपाल यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और इसके बाद नामांकन दाखिल करने गईं.
नामांकन के लिए मैनपुरी रवाना होने से पहले डिंपल पति अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचीं.
डिंपल और अखिलेश यादव ने मुलायम की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और इसके बाद वे मैनपुरी के लिए रवाना हुए.