मायावती ने भतीजे की शादी के लिए कुछ ऐसा छपवाया कार्ड, जानें होगी दुल्हन
यह शादी 26 मार्च को गुरुग्राम के एंबिएंस आइलैंड स्थित ए डॉट बाय जीएनएच पर होगी.
आकाश आनंद, बीएसपी चीफ मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं और बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर हैं.
आकाश की शादी बीएसपी के ही वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी से होने जा रही है.
आकाश आनंद ने लंदन के एक बड़े कालेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
आकाश की होने वाली पत्नी का नाम प्रज्ञा है. वह MBBS कर चुकी हैं और एमडी की पढ़ाई कर रही हैं.
शादी में आने का न्योता बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भेजा गया है, लेकिन अन्य दलों को अभी तक बुलाए जाने की सूचना नहीं है.
पार्टी के नेताओं के मुताबिक, शादी के बाद 28 मार्च को एक आयोजन रखा गया है, जिसमें पार्टी के किसी नेता को नहीं बुलाया गया है.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
गर्मी से मिलेगी राहत? जानिए कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम