सिर्फ 20 मिनट में ड्रोन से दवाई की डिलीवरी, उधर से लेकर आया ब्लड सैंपल 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल ने करीब 40 किलोमीटर दूर तक गौहरगंज तक ड्रोन के जरिए दवाइयां भेजकर नया कीर्तिमान रचा. यह सब संभव हुआ सिर्फ 20 मिनट के भीतर. 

खास बात यह है कि गौहरगंज पीएचसी से लौटकर भोपाल एम्स आया ड्रोन अपने साथ वहां से मरीज के ब्लड सैंपल भी लेकर आया. ड्रोन ने दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरी और करीब 1:45 बजे एम्स वापस आ गया

ड्रोन का संचालन करने वाली टीम ने बताया कि जीपीएस लोकेशन के जरिए इसे लैपटॉप पर मॉनिटर किया जा सकता है. यह ड्रोन एक बार में 100 किमी की दूरी तय कर सकता है. साथ ही 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

ड्रोन में सामान लोड और अपलोड करने के लिए एम्स में स्पेशल स्टाफ की नियुक्ति की गई. इस टीम में ड्रोन दीदी और पायलट शामिल हैं. 

इस हवाई वाहन का मानव रहित पैकेज डिलीवरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इनके जरिए मेडिकल सप्लाई चेन विकसित करने में मदद मिलेगी. 

भोपाल का एम्स मध्य प्रदेश में मरीजों के लिए इस तरह की सुविधा शुरू करने वाला पहला अकेला संस्थान होगा. शहरों से दूर रहने वाले आदिवासी इलाकों तक इलाज पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है. 

AIIMS भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने बताया कि आदिवासी आबादी तक जल्दी सहायता मुहैया कराने के लिए एम्स यह सुविधा शुरू कर रहा है.