अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
नौसेना भर्ती के लिए बेटियों ने दिलचस्पी दिखाई है. 3 दिन में 10 हजार महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
बता दें कि भारतीय नौसेना ने 1 जुलाई को अग्निपथ योजना के तहत पंजीकरण शुरू करने की घोषणा की थी.
वहीं, इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी.
भारतीय नौसेना में पहली बार परिचालन पदों के लिए महिलाओं की भर्ती होने जा रही है.
अग्निवीर नौसैनिकों के 3000 पदों के लिए पंजीकरण कराए गए हैं.
हालांकि, इसमें कितने पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.
21 नवंबर से INS चिल्का में महिला और पुरुष दोनों की ही पायलेट के लिए बेसिक ट्रेनिंग शुरू कराई जाएगी.
नौसेना में 30 महिला अधिकारी पहले से ऑन बोर्ड फ्रंटलाइन युद्धपोतों पर नौकायन पदों पर काम कर रही हैं.
1990 से 14 लाख मजबूत सैन्य बलों पर महिलाओं को सिर्फ आधिकारी पोस्ट तक ही भर्ती किया जा रहा था.
हालांकि, इसके बाद 2019-20 में महिलाओं को ऑफिसर रैंक के साथ कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस में भी भर्ती किया जाने लगा.
जुलाई 2022 से अग्निपथ योजना के तहत नौसेना ने फैसला लिया कि युद्धपोत के लिए महिलाओं की भी भर्ती की जाएगी.
अग्निपथ योजना के तहत सेना में साढ़े 17 साल के उम्मीदवारों की नियुक्ति केवल 4 वर्षों के लिए की जाएगी.
ट्रेनिंग के बाद अधिकतम 25 प्रतिशत उम्मीदवारों को ही पर्मानेन्ट किया जाएगा.