16 Mar 2024
By Aajtak.in
सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आ गई हैं. उनका कहना है कि उनका गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है.
सीमा ने भारत आने के बाद कहा था कि गुलाम हैदर सऊदी अरब चला गया था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा.
साल 2019 में कोरोना काल में पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान प्यार हो गया.
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलने का फैसला किया. सीमा पाकिस्तान से नेपाल पहुंचीं, वहीं इधर से सचिन भी नेपाल पहुंच गए.
सीमा और सचिन नेपाल में एक हफ्ते तक होटल में रुके. इसके बाद सीमा अपने बच्चों को लेकर सचिन के पास नोएडा आ गईं.
सीमा सचिन की लवस्टोरी जब सुर्खियों में आई तो सऊदी अरब से गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा से मेरा तलाक नहीं हुआ है. मेरे साथ गलत कर रही है.
इधर नोएडा आने के बाद सीमा और सचिन ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया. दोनों ने यूट्यूब की कमाई से अपना घर भी बनवा लिया.
बीते दिनों एक इंटरव्यू में सीमा ने कहा कि वे सचिन को काम पर नहीं जाने दे रहीं हैं, क्योंकि यूट्यूब से काफी अच्छी कमाई हो रही है.
सीमा के बाद अब गुलाम हैदर ने भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है. Youtube पर @GhulamHaider9 नाम से बने चैनल पर गुलाम हैदर के तमाम वीडियो हैं. इसे 59.1K लोगों ने सब्सक्राइब किया है.