सागर के गढ़पहरा हनुमान मंदिर परिसर में एडल्ट एक्ट्रेस और मॉडल रेशमी नायर ने अश्लील फोटो शूट कराया है.
आरोप है कि रेशमी ने यहां रंगमहल में अर्धनग्न फोटो खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रेशमी ने शीशमहल, बारादरी और रंगमहल में सामान्य, अर्धनग्न फोटो शूट कराए हैं.
गढ़पहरा किला परिसर में दो प्रसिद्ध देव हनुमान और अनगढ़ देवी जी के मंदिर हैं.
शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि रेशमी नायर ने मंदिर परिसर के पास किला परिसर में अश्लील फोटो शूट कराना निंदनीय है.
रेशमी नायर बहुचर्चित 'किस फॉर लव' अभियान के दौरान चर्चाओं में आई थीं.
2019 में इसी अभियान में बेंगलुरु की नाबालिग लड़कियों के शोषण के आरोप में उनके पति पर पॉस्को एक्ट के तहत अरेस्ट किया था.