सूरज की ओर जा रहे आदित्य एल-1 ने भेजी पहली तस्वीर, इसरो ने कही ये बात

By Aajtak.in       Pics: ISRO

07 Sep 2023

चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी के बाद भारत ने बीते दो सितंबर को आदित्य L1 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया.

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से आदित्य एल1 की लॉन्चिंग के मौके पर इस नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. 

लॉन्च पैड से जैसे ही आदित्य एल1 ने अंतरिक्ष की ओर दहाड़ते हुए उड़ान भरी तो लोगों ने खुशी से तालियां बजाईं और खुशी का इजहार किया.

सूरज की स्टडी करने जा रहा यह भारत का पहला सोलर मिशन है. आदित्य एल1 18 सितंबर तक पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता रहेगा.

ISRO के सोलर मिशन आदित्य-एलवन (Aditya-L1) ने पहली सेल्फी ली है और वीडियो भी बनाकर भेजा है.

सोलर मिशन आदित्य एल1 के द्वारा ली गई इस तस्वीर में पृथ्वी नजर आ रही है. आदित्य एल1 ने बताया है कि उसकी सेहत ठीक है और सभी कैमरे ठीक से काम कर रहे हैं.

आदित्य एल1 ने जो फोटो क्लिक की है, उसमें पृथ्वी के साथ ही दूर तारे की तरह चमकता हुआ चांद भी दिख रहा है. इस तस्वीर में देख सकते हैं.

इस वीडियो में देख सकते हैं कि आदित्य एल1 में लगे कैमरे में धरती के साथ ही चंद्रमा नजर आ रहा है. वहीं आदित्य एलवन ने सेल्फी भी ली है. बता दें कि आदित्य एल1 धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर जा रहा है. वहां से हर रोज 1440 तस्वीरें भेजेगा. 

सूरज की ओर लंबे सफर पर जा रहे आदित्य एल1 ने ये अपनी सेल्फी भेजी है. इसरो ने इसे शेयर किया है. इस सूर्य मिशन में लगा VELC कैमरा सूरज की HD तस्वीरें लेकर पृथ्वी पर भेजेगा.