गुजरात के कुछ रिहायशी इलाकों में शेरों के आने के कारण लोग दहशत में हैं
By Aajtak.in
17 March 2023
शेरों के झुंड गांवों में घूमते नजर आए, जिन्हें देख लोगों के रोंटगे खड़े हो गए.
जूनागढ़ के तलाला और अमरेली के इलाकों में शेरों के झुंड देखे गए. उनके वीडियो भी वायरल हुए हैं.
गीर सोमनाथ जिले के जूनागढ़ के तलाला स्थित सोसायटी में एक साथ 9 शेर घुस गए थे.
शेरों ने यहां दो गायों का शिकार भी किया. शेरों को देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे.
अमरेली के राजुला के रामपुर गांव में 8 शेर आ धमके थे. भोजन की तलाश में गांव की गलियों में घूमते शेरों को देखकर लोगों की रूह कांप गई थी.
भोजन की तलाश में गिर के जंगलों से निकलकर शेरों के झुंड रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. इसके कारण लोगों में डर बना रहता है.
गिर वन्यजीव अभयारण्य गुजरात में स्थित राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यप्राणी अभयारण्य है.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video