@ Aajtak.in
महाराष्ट्र के पुणे में गणपति को 301 किलो मोतीचूर मोदक और 131 लीटर नारियल के शेप वाली आइसक्रीम का भोग लगाया गया.
ये अनूठा प्रसाद गणेश बप्पा को चढ़ाने के बाद मौजूद भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया.
पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति के सामने रोजाना तरह-तरह की मिठाइयां चढ़ाई जाती हैं. इसी तरह कई गणेश भक्त मोदक, पेड़ा, बर्फी का भी भोग लगाते हैं.
मगर, रविवार को श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति को 301 किलो मोतीचूर का मोदक और 131 लीटर नारियल के आकार की आइसक्रीम का भोग लगाया गया है.
प्रभात फरसाण और दीपक कैटरर्स की ओर से मोतीचूर मोदक और किगा ग्रुप के निदेशक ने नारियल आइसक्रीम का भोग लगाया.
इन सभी को श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपती ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया. साथ ही भक्तों को प्रसाद के रूप में मोदक और आइसक्रीम दी गई.
पुणे में भक्तों द्वारा ऐसा प्रसाद अर्पण करने का सिलसिला पिछले कई सालों से बदस्तूर जारी है.