3 फीट की महिला ने दिया बच्ची को जन्म, साढ़े 3 फीट है पति की लंबाई
दरअसल, साढ़े तीन फीट के रेहान और तीन फीट की तहसीन का एक साल पहले निकाह हुआ था. अब दंपति के घर एक नन्हा मेहमान आया है.
तहसीन ने बुधवार को प्यारी सी बेटी को अस्पताल में जन्म दिया है. डॉक्टरों ने कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
अस्पताल के डॉक्टर इसरार खान ने मुताबिक, ऐसा केस हजारों में एक होता है.
वहीं, अब इस कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. परिवार वाले नए मेहमान के आने से बेहद खुश हैं.
पिता रेहान ने इस मौके पर पूरे अस्पताल में मिठाई बांटी. उन्होंने बताया कि जब से मेरी बेटी पैदा हुई है मुझे बधाई के कई फोन आ रहे हैं.
साथ ही अस्पताल में भी इस जोड़े को चाहने वालों का आना-जाना शुरू हो गया है. लोग अस्पताल पहुंचकर इस जोड़े को बधाई दे रहे हैं.
ये भी देखें
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos