aajtak.in
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में रहने वाले विक्रम के बैंक अकाउंट में 200 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है.
200 करोड़ रुपए के संबंध में यूपी पुलिस विक्रम से जब उसके घर पूछताछ करने पहुंची, तब उसे पता चला कि उसके अकाउंट इतनी रकम भी है.
200 करोड़ रुपए की यह रकम विक्रम के यस बैंक वाले अकाउंट में आई है. यह अकाउंट विक्रम की उस कंपनी द्वारा खोला गया था, जिसमें वह काम किया करता था.
यूपी पुलिस की पूछताछ के बाद विक्रम ने अपने भाई की मदद से हरियाणा पुलिस में इस संबंध में FIR दर्ज कराई है और मदद मांगी है.
सामने आया है कि विक्रम जिस कंपनी में काम किया करता था. उस कंपनी ने विक्रम से उसके डॉक्यूमेंट लिए थे और फिर 17 दिन बाद काम से निकाल दिया था.
यह है विक्रम का घर, जिसके बैंक अकांउट में 200 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है. विक्रम ने कहा है कि उसके अकाउंट के जरिए बड़ा फ्रॉड किया जा रहा है.
विक्रम और उसका परिवार काफी डरे हुए हैं. उन्होंने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.