73 की उम्र में 'रॉयल' ब्राइड बनीं जीनत अमान, जरी वाले लहंगे में लूटी लाइमलाइट

15 May 2025

By: Aajtak.in

अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए मशहूर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान हमेशा से ही लोगों की पसंद रही हैं. 

Credit: Instagram/@thezeenataman

जीनत का स्टाइल और फैशन उनकी फिल्मों के दौर से ही फैशन इंडस्ट्री को इंस्पायर करता रहा है. खास बात यह है कि 73 साल की उम्र में भी वह उम्र को मात देती हैं और हमेशा की तरह फैशनेबल अंदाज फ्लॉन्ट करती हैं. 

Credit: Instagram/@thezeenataman

वह आज के दौर के फैशन से कदम से कदम मिलाकर चलती हैं. इस बीच एक्ट्रेस दुल्हन सी सजीं नजर आई हैं. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज 'द रॉयल्स' के ग्रैंड  फिनाले एपिसोड में जीनत अमान को अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया बेशकीमती लहंगा पहने देखा गया. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

लाल रंग के इस लहंगे में जीनत अमान बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. यह लहंगा भारी जरदोजी कढ़ाई से सजा था. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

जीनत के लहंगे की स्कर्ट को फ्लोरल जरदोजी कढ़ाई और चोड़े-चोड़े मिर्र वर्क बॉर्डर से सजाया गया था. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

उन्होंने इसे थ्री-फ्रोर्थ स्लीव्स वाली मैचिंग चोली के साथ पेयर किया था. इसमें भी सुंदर बॉर्डर था, जिस पर चमकदार डिजाइन और रंग-बिरंगी पाइपिंग लगी थी.

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

जीनत ने लुक को कंप्लीट करने के लिए दो दुपट्टे कैरी किए. जहां एक दुपट्टे को उन्होंने कमर में टक करके पीछे से कंधे पर टक किया गया था, वहीं एक दुपट्टे को पीछे से ओढ़ते हुए हाथों में लिया हुआ था. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

एक्ट्रेस ने गले में हार, कानों में झुमके और हाथों में भारी-भरकम कड़े पहने हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने गॉगल भी लगाया हुआ था. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

जीनत ने अपने बालों को जूड़े में बांधा हुआ था और उसे गजरा लगाकर सजाया हुआ था. एक्ट्रेस ने आगे की तरफ हेयर एसेसरीज भी लगाई हुई थी, जो उनके लुक को और ज्यादा रॉयल बना रही थीं. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla