योगा एक्सपर्ट ने हर सुबह गर्म पानी के साथ किया 'मलासन', रिजल्ट देख रह गई हैरान

By: Aajtak.in

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग हमारे लिए बेहद जरूरी है. यह शरीर को लचीला बनाता है, मन का शांत रखता है और इसे करने से कई बीमारियां दूर रहती है.

Credit: Freepik

यही वजह है कि कई हेल्थ एक्सपर्ट भी कुछ योगासन रोज करने की सलाह देते हैं. उन्हीं में से एक आसन है 'मलासन' या स्क्वाट पोज.

Credit: Freepik

इंस्टाग्राम योगा इंस्ट्रक्टर तनू ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया  कि हर सुबह मलासन में बैठने और एक गिलास गर्म पानी पीने से उन्हें क्या फायदा हुआ. तनू इंस्टाग्राम पर योग के कई वीडियो शेयर करती हैं.

Credit: Instagram/tannu

तन्नू कहती हैं, 'लगभग एक महीने तक मलासन में बैठने और गर्म पानी पीने के बाद मुझे अपने शरीर में कई बदलाव महसूस हुए. मेरा गट हेल्थ बेहतर हो गया और कब्ज की समस्या कम हुई.'

Credit: Instagram/tannu

'पीरियड्स क्रैम्प्स कम हुए. मन शांत रहने लगा और मैं पहले से काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगी.

Credit: Instagram/tannu

इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि सुबह गर्म पानी पीने के बाद मालासन करने से डाइजेशन और गट हेल्थ बेहतर होता है, बॉडी डिटॉक्स होती है और ब्लोटिंग की समस्या दूर होती है.

Credit: Freepik

इसे करने के लिए सुबह उठकर सबसे पहले एक क गिलास गर्म पानी पिएं हो सके तो उसमें थोड़ा नींबू का रस भी डाल लें. 

Credit: Freepik

उसके बाद मलासन की मुद्रा में बैठें और 30 सेकंड से 1 मिनट तक रुकें. अपनी रीढ़ को सीधा और एड़ियों को जमीन पर रखते हुए गहरी सांस लें. अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हर दिन करें.

Credit: Freepik

जिन लोगों को घुटने में दर्द, पीठ दर्द या एसिड रिफ्लक्स की समस्या रहती है तो उन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसे करना चाहिए.

Credit: Freepik