कमर की चर्बी गला सकते हैं ये 5 योगासन, क्लीन डाइट के साथ करें प्रैक्टिस

26 Jun 2025

Credit: FreePic

21 जून को हर साल इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी सभी लोग इस दिन को खास बनाएंगे.

Credit: FreePic

कुछ लोग हैं जो कभी-कभी योग करते हैं तो वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो रोजाना योग प्रैक्टिस करते हैं.

Credit: FreePic

यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिनका वजन अधिक है और वजन कम करने और कमर को पतली करने का सोच रहे हैं तो क्लीन डाइट के साथ योग उसमें आपकी मदद कर सकते हैं.

Credit: FreePic

दरसअल, कुछ ऐसे योगासन भी हैं जो आपके पीठ की चर्बी को कम कर सकते हैं, कोर के मसल्स को टाइट करते हैं. तो आइए जानते हैं उन योगासनों के बारे में...

Credit: FreePic

उत्कटासन में आपको कुर्सी के पोज में हवा में बैठना  होता है. इस आसन में आपकी मुद्रा कुर्सी पर बैठी जैसी होती है और इसमें आपको अपने दोनों हाथों को ऊपर की ओर हल्का सा आगे रखना होता है.

उत्कटासन (Utkatasana)

Credit: FreePic

इस योग में आपको पेट के बल लेटना है और फिर आपको फोटो में दिखाई मुताबिक स्थिति में आना. इसमें हाथ, बैक, लोअर बैक, कंधे पर टेंशन क्रिएट होती है.

​उर्ध्व मुख संवासन (Upward-Facing Dog Pose)

Credit: FreePic

इस योगासन में आपको खड़े होना है और सामने की ओर पूरा झुककर अपने पैरों के पंजों को हाथ से स्पर्श करना है. यह सूर्य नमस्कार के आसनों  का एक हिस्सा है.

पादहस्तासन (Uttanasana)

Credit: FreePic

संतुलनासन बैलेंसिंग पोज है जो कोर, रीढ़ की हड्डी और पैरों को मजबूती तो देता ही है साथ ही साथ लोअर बैक को भी मजबूती देने के साथ टोन करता है.

Credit: FreePic

संतुलनासन (Plank Pose)

साइड प्लैंक पोज हाथ, कोर मसल्स और कलाइयों को मजबूत बनाता है और साइड मसल्स पर टेंशन क्रिएट करता है. बैलेंसिंग के साथ-साथ इससे मसल्स भी टोन होते हैं.

Credit: FreePic

वशिष्ठासन (Vasisthasana)