24 Apr 2025
अगर 2025 में आपने ट्रैवल करने का संकल्प लिया हुआ है तो आप कहीं विदेश जाने से बेहतर है कि भारत में ही घूमें. आप भारत में चाहे किसी भी तरह से घूमना चाहते हों लेकिन हेरिटेज साइट्स को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
भारत में स्थित हेरिटेज साइट्स दुनिया भर के देशों के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और हर साल लोग इन हेरिटेज साइट्स को देखने के लिए आते हैं.
इन हेरिटेज साइट्स में ऐतिहासिक मंदिरों से लेकर भव्य किले तक शामिल हैं. आइए जानते हैं भारत की प्रमुख हेरिटेज साइट्स के बारे में-
ताज महल- आगरा में स्थित ताजमहल एक अद्भुत वास्तुशिल्प और प्रेम का प्रतीक है. यह दुनिया की सबसे बेहतरीन इमारतों में से एक है. मुगल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज महल के सम्मान में बनवाया था. इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है.
हम्पी, कर्नाटक- कभी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी रही हम्पी अब एक विशाल खुली हवा में बना म्यूजियम है जिसमें प्राचीन खंडहर और वास्तुकला के चमत्कार देखने को मिलते हैं. बेहतरीन तरीके से बनाए गए विट्ठल और विरुपाक्ष मंदिर समृद्ध और शानदार इतिहास की झलक प्रदान करते हैं.
राजस्थान का हिल फोर्ट- 2013 में विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित, राजस्थान के छह भव्य किले- चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, गागरोन, आमेर और जैसलमेर- राजपूत सैन्य रक्षा वास्तुकला के उदाहरण हैं. बीहड़ अरावली पर्वतमाला में बसे ये किले राजपूताना शासकों की ताकत और भव्यता को दर्शाते हैं.
अजंता और एलोरा की गुफाएं, महाराष्ट्र- ये प्राचीन गुफा परिसर अपनी उल्लेखनीय चट्टान नक्काशी और भित्तिचित्र कला के लिए प्रसिद्ध हैं. अजंता की गुफाएँ अपनी बौद्ध कला के लिए प्रसिद्ध हैं, जबकि एलोरा की गुफाएं भारत की धार्मिक सद्भावना को दर्शाती हैं, जिसमें हिंदू, बौद्ध और जैन प्रभावों का मिश्रण है.
कोणार्क सूर्य मंदिर, ओडिशा- विशाल रथ के आकार का कोणार्क सूर्य मंदिर ओडिशा में कलिंग वास्तुकला के बेहतरीन उदाहरणों में से एक है. इसका ऐतिहासिक महत्व, जटिल मूर्तियां और सूर्य देव के प्रति भक्ति इसे एक जरूरी जगह बनाती है.
खजुराहो मंदिर, मध्य प्रदेश - यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, खजुराहो स्मारक समूह अपनी जटिल मूर्तियों और नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है जो प्राचीन भारत की आध्यात्मिकता और कलात्मक अभिव्यक्ति को खूबसूरती से दर्शाती है.