50 की उम्र के बाद महिलाएं रात में जरूर करें ये 6 काम! बदल सकती है जिंदगी

23 june 2025

By: Aajtak.in

50 की उम्र पार करना एक माइलस्टोन माना जाता है. आप पहले से कई ज्यादा समझदार होते हैं, लेकिन आपका शरीर और दिमाग वैसे काम नहीं करता है जैसा 20 की उम्र में करता था. 

Credit: Chat Gpt

50 की उम्र क्रॉस करने पर हार्मोंस में कई तरह के बादलाव से लेकर कभी-कभी हड्डियों में होने वाली चरमराहट और जोड़ों में दर्द तक जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं.

Credit: Freepik

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि खुद की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे खुद की देखभाल करना बहुत जरूरी है.  

Credit: Freepik

आज हम आपको ऐसी डायटीशियंस की बताए 6 ऐसे कामों के बारे में बताएंगे, जो 50 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर रात सोने से पहले करने चाहिए.

Credit: Freepik

अगर आपको शाम को शराब पीना पसंद है, तो अल्कॉहल फ्री मॉकटेल पीने की कोशिश करें. 50 से ज्यादा उम्र की कई महिलाओं की नींद में शराब खलल डाल सकती है.

अल्कॉहल फ्री मॉकटेल पिएं

Credit: Freepik

रिसर्च से पता चलता है कि ज्यादा शराब पीने से नींद खराब हो सकती है और यहां तक कि खर्राटे भी आ सकते हैं.  

Credit: Freepik

जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है उन्हें हार्मोन में बदलाव के कारण मसल्स लॉस तेजी से होता है. सोने से पहले प्रोटीन से भरपूर स्नैक्स खाने से सोने के समय मसल्स रिपेयर हो पाती हैं और उनकी डेवलपमेंट में भी मदद मिल सकती है. 

प्रोटीन रिच स्नैक्स लें

Credit: Freepik

स्नैक्स खाने के बाद, अपने दांतों को ब्रश करना ना भूलें. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे दांतों की देखभाल करना और भी जरूरी हो जाता है. बूढ़े लोगों को अक्सर शुष्क मुंह, दांतों का गिरना, मसूड़ों की बीमारी और यहां तक कि मुंह के कैंसर जैसी समस्याएं होती हैं. इन बीमारियों से चने के लिए ब्रश करें.

ब्रश करना न भूलें

Credit: Freepik

बिस्तर के पास एक गिलास पानी रखना मददगार हो सकता है. भले ही आप रात में न भी जागें, लेकिन रात में पसीना आने से आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है और आप डिहाइड्रेटेड महसूस कर सकते हैं. पास में पानी रखने से आपको हाइड्रेटेड रहने और सुबह बेहतर महसूस करने में मदद मिलती है.

एक गिलास पानी जरूर रखें

Credit: Freepik

मैग्नीशियम आपकी मसल्स को रिलैक्स देने, आपके नर्वस सिस्टम को शांत करने और आपको सोने में मदद करने के लिए बहुत जरूरी है. जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आपके शरीर में मैग्नीशियम अब्सॉर्पशन कम हो जाता है. 

मैग्नीशियम ग्लाइसिनेट लें

Credit: Freepik

मैग्नीशियम ग्लाइसिनेट, मैग्नीशियम का एक ऐसा रूप है, जो आसानी अब्सॉर्ब हो जाता है. ये नींद को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

Credit: Freeoik

डायाफ्राममैटिक ब्रीदिंग (जिसे बेली ब्रीदिंग भी कहा जाता है) आपके शरीर और दिमाग को शांत करने का एक आसान तरीका है. अपनी नाक से गहरी सांस लें, अपने पेट को फैलने दें, फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ें. यह आपके नर्वस सिस्टम को आराम देने में मदद करता है और आपको बेहतर नींद में मदद कर सकता है. 

डीप बेली ब्रीदिंग करें

Credit: Freepik