13 Aug 2025
Photo: AI Generated
आज कल जहां लोग वजन घटाने के लिए स्ट्रिक्ट डाइटिंग, एक्सरसाइज से लेकर कई घरेलू हैक्स फॉलो करते हैं, वहीं एक लड़की ने अपनी डाइट में थोड़ा बदलाव कर अपना तकरीबन 70 किलो वजन कम किया.
Photo: AI Generated
जी हां, सही सुना आपने. उस लड़की का वजन पहले 125 किलो था, जो घटकर अब सिर्फ 55 किलो रह गया है.
Photo: AI Generated
ये लड़की कौन है? इसने कैसे वेट लॉस किया? ये सबकुछ योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया. बाबा रामदेव ने वीडियो शेयर कर बताया कि पूजा ने मेहनत और सही आदतों से अपना 70 किलो वजन कम किया.
Photo: PTI
पूजा ने बाबा रामदेव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बताया कि उन्होंने अपने लाइफस्टाइल में चेंज योग गुरु के सुझाव से शुरू किया.
Photo: AI Generated
पूजा ने बताया कि उन्होंने रोज लौकी का जूस पिया, लौकी की सब्जी खाई, डाइट कंट्रोल की और इसके साथ ही सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और हल्की-फुल्की रनिंग या जॉगिंग की.
Photo: AI Generated
पूजा कहती हैं कि उनकी डाइट में किसी भी तरह के कोई फैंसी फूड्स नहीं थे. उनकी डाइट बिल्कुल नॉर्मल थी, लेकिन उन्होंने पोर्शन साइज(खाने की मात्रा) कंट्रोल रखा हुआ था.
Photo: AI Generated
बाबा रामेदव के मुताबिक, पूजा बचपन से ही थोड़ी भारी-भरकम थीं और स्ट्रेस में ज्यादा खा लेती थीं, लेकिन उन्होंने स्ट्रेस मैनेज करना भी सीख लिया.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
योग गुरु ने पूजा के बारे में बात करते हुए कहा कि अब वह न सिर्फ फिट हैं बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करती हैं.
Photo: AI Generated
पूजा कहती हैं, 'अगर मैं कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है. आपकी सेहत सबसे जरूरी है, इसलिए अपनी देखभाल करें. जब आप खुद हेल्दी रहेंगे, तभी दूसरों के लिए भी मजबूती का सहारा बन पाएंगे.'
Photo: Instagram/@swaamiramdev