14 Aug 2025
Photo: Instagram/@pearlpanjabi)
अनहेल्दी लाइफस्टाइल और डाइटिंग की वजह से वेट लॉस करना अब एक चैलेंज की तरह लगता है. ऐसे में लोग अलग-अलग तरीके खोजते रहते हैं, जिससे वो जल्दी और आसानी से वजन कम कर सकें.
Credit: Credit name
इस बीच पर्ल नाम की एक लड़की ने 8 किलो से घटाकर 65 किलो कर लिया है. पर्ल ने अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके ये वेट लॉस किया.
Photo: Instagram/@pearlpanjabi)
पर्ल ने सोशल मीडिया पर अपनी फैट और फिट होने की जर्नी दिखाई है और बताया है कि महज 6 महीने में उन्होंने 13 किलो वजन घटाया है.
Photo: Instagram/@pearlpanjabi)
पर्ल ने इसके बारे में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया है, जिसमें उन्होंने कहा कि के इस सफर में कोई जादुई गोली या फैड डाइट नहीं थी.
Photo: Instagram/@pearlpanjabi)
पर्ल ने इसके बारे में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया है, जिसमें उन्होंने कहा कि के इस सफर में कोई जादुई गोली या फैड डाइट नहीं थी.
Photo: Instagram/@pearlpanjabi)
पर्ल ने इंटरमिटेंट फास्टिंग को अपनाया. वो दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक खाना नहीं खाती थीं. इंटरमिटेंट फास्टिंग हमारे शरीर की चर्बी जलाने की शक्ति को बढ़ाता है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है.
Photo: Instagram/@pearlpanjabi)
हमारा शरीर जो कैलोरी रोजाना खर्च करता है, अगर हम उससे कम कैलोरी लें, तो शरीर अपनी जमा हुई चर्बी (फैट) का इस्तेमाल करके एनर्जी बनाता है. इससे वजन धीरे-धीरे कम होता है.
Photo: Instagram/@pearlpanjabi)
हॉडी एट अल. (2016) ने एक रिसर्च में पाया था कि कम खाने ले तो ज्यादा कैलोरी बर्न होती है और वजन कम होता है.
Photo: Instagram/@pearlpanjabi)
पर्ल रोजाना 10 से 12 हजार कदम चलती थी और उन्होंने इसे अपने डेली रूटीन में शामिल कर लिया था.
Photo: Instagram/@pearlpanjabi)