sweater 2

सर्दियों में स्वेटर धोते समय कभी न करें ये 3 गलतियां, रहेगी नई जैसी चमक

AT SVG latest 1
sweater 1 1

सर्दियों में ऊनी कपड़ों को धोते समय कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

sweater 6

दरअसल, ऊनी कपड़े को अगर गलत तरह से धोया जाता है तो वह जल्दी खराब हो जाता है.

liquid detergent

इसी वजह हमेशा अपने स्वेटर को धुलने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए.

sweater 8

ध्यान रहे कि कभी भी अपने ऊनी स्वेटर को डिटर्जेंट पाउडर में धोने की गलती न करें.

sweater 5

वहीं स्वेटर को हमेशा हैंडवॉश करें यानी वॉशिंग मशीन की जगह सिर्फ हल्के हाथों से ही धोएं.

sweater 4

जब स्वेटर धो रहे हों तो कभी भी उसपर ब्रश न रगड़े, ऐसा करने से रेशे बाहर निकल जाएंगे.

sweater 7

स्वेटर को धोने के बाद इसे गीला टांग न दें, बल्कि हल्के से निचोड़कर किसी समतल चीज पर पर फैलाकर सुखाएं.

sweater 10

हालांकि, सुखाते समय ध्यान रहे कि धूप बहुत तेज न हो, अगर है तो उसे कम धूप वाले हिस्से में ही सुखाएं.

sweater 9

अगर आप तेज धूप में अपना स्वेटर सुखाते हैं तो जल्द ही उसका रंग फीका पड़ जाएगा और वह पुराना दिखने लगेगा.