25 July 2025
Photo: Ai Generated
मॉनसून के मौसम में बारिश का मजा लेते हुए अगर गरमागरम चाय ना पी जाए तो उसका मजा नहीं आता.
Photo: Ai Generated
चाय लवर्स बरसात की बूंदों को एंजॉय करते हुए चाय पीना पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग अपनी चाय में अदरक या इलायची डालते हैं, लेकिन एक छोटा सा मसाला है जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं.
Photo: Ai Generated
वो मसाला कौन सा है? ये सवाल आपके मन में जरूर उठ रहा होगा. तो बता दें, ये मसाला लौंग है. इस छोटे से मसाले को बरसात के दिनों में चाय के साथ पीने से चमत्कारी लाभ मिल सकते हैं.
Photo: Ai Generated
बारिश के मौसम में जब हवा नम होती है और इंफेक्शंस होते हैं, तो चाय में रोजाना लौंग डालने के पीने से आपकी हेल्थ इंप्रेव होती है. चलिए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदे.
Photo: Freepik
रेस्पिरेट्री हेल्थ के लिए फायदेमंद: मॉनसून में, कई लोग सर्दी, खांसी या बंद नाक से पीड़ित होते हैं. लौंग में यूजेनॉल नामक एक कंपाउंड होता है, जो आपकी छाती और नाक को साफ करने में मदद करता है.
Photo: Freepik
ये गले की खराश को भी कम करता है और साइनस के दर्द को कम करता है. लौंग वाली चाय का एक गर्म कप नमी भरे मौसम में होने वाली सांस लेने की समस्याओं से राहत दिला सकता है.
Photo: Freepik
इम्यूनिटी स्ट्रांग करती है: बारिश का मौसम कीटाणुओं, विषाणुओं और पेट के इंफेक्शंस को जन्म दे सकता है. लौंग में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं. जब आप लौंग वाली चाय पीते हैं, तो वो आपके शरीर को इंफेक्शंस से लड़ने में मदद करती है और आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत रखती है.
Photo: AI Generated
लौंग डाइजेशन प्रॉसेस को बेहतर बनाती है: मॉनसून में भारी या ऑयली फूड्स खाना आपके पेट को खराब कर सकता है. लौंग आपके शरीर को ज्यादा डाइजेस्टिव जूस बनाने में मदद करके पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है.
Photo: Ai generated
यह गैस को कम करती है और पेट को आराम पहुंचाती है. अपनी चाय में लौंग मिलाने से आपको हल्कापन महसूस हो सकता है और पेट फूलने या अपच जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है.
Photo: AI Generated
लौंग फंगल इन्फेक्शन से लड़ती है: गीला मौसम आपके घर में, यहां तक कि आपके शरीर में भी, फफूंद पैदा कर सकता है. लौंग आपके शरीर को इन समस्याओं से लड़ने में मदद कर सकती है. यह डिटॉक्स में मदद करती है और आपकी स्किन और शरीर को फंगल इंफेक्शन से बचाती है, जो बारिश के मौसम में आम है.
Photo: AI Generated
कैसे करें इस्तेमाल? हालांकि लौंग छोटी होती है और कम मात्रा में इस्तेमाल की जाती है, लेकिन इसके फायदे बहुत हैं. बस रोजाना अपनी चाय में 1 या 2 लौंग डालें. यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाएगी बल्कि मॉनसून में आपको हेल्दी भी रखेगी.
Photo: Ai Generated