cropped gettyimages 588499205 612x612ITG 1731873249601

रोज सुबह उठकर जरूर पिएं गुनगुना पानी, मोटापे से मिल जाएगा छुटकारा

AT SVG latest 1
warm water thumb 060716051350 1

अक्सर हेल्थ एक्सपर्ट्स सर्दियों में सामान्य पानी की तुलना में गुनगुना पानी पीने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे शरीर को काफी फायदा होता है.

cropped Water drink 1

गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी माना गया है. यह डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करने में सहायक है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है.

GettyImages 140891940ITG 1731873451135

गुनगुना पानी कब्ज, पेट में बनने वाली गैस और दर्द जैसी दिक्कतों को दूर रखता है.

gettyimages 641794924 612x612ITG 1731969764172

गुनगुना पानी पीने से शरीर की पाचन क्रिया तेज होती है और शरीर को प्राकृतिक तरीके से डिटॉक्स करने में मदद मिलती है. गुनगुना पानी पीने से आपका डाइजेशन मजबूत होता है जिससे आप ठंड में कई बीमारियों से बचे रहते हैं.

gettyimages 88689522 612x612ITG 1731873250993

गुनगुना पानी पीने से शरीर में आए दिन होने वाले दर्द से भी बचा जा सकता है क्योंकि ये आपके शरीर को सर्दियों में गर्म रखता है और ठंडी हवाओं से सुरक्षा देता है.

fever 1 0 sixteen nine

सर्दियों में जुकाम-बुखार की समस्या काफी आम बात है इसलिए गुनगुना पानी पीने से आपको इन बीमारियों से सुरक्षा मिलती है.

gettyimages 1334810934 612x612ITG 1731873255132

गुनगुना पानी पीने से त्वचा से टॉक्सिन और गंदगी बाहर निकलती है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे त्वचा की समस्याएं दूर होती हैं. गुनगुना पानी त्वचा को हाइड्रेट रखता है और ड्राइनेस को दूर करता है. 

gettyimages 102284318 612x612ITG 1731969762760

सर्दियों में फिजिकल एक्टिविटी कम होने से वजन बढ़ने की दिक्कत होती है. ऐसे में गर्म पानी आपकी इस दिक्कत को दूर कर सकता है.

weight loss 3

गुनगुना पानी शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करता है जिससे फैट बर्न होने में मदद मिलती है. अगर आप सुबह उठकर गुनगुना पानी पीते हैं और साथ ही हल्की-फुल्की एक्सरसाइज के साथ  संतुलित खानपान फॉलो करते हैं तो आपको वजन कम करने में काफी मदद मिल सकती है.