9 Apr 2025
Credit: Instagram
महिलाओं के पीरियड्स (मासिक धर्म) को लेकर लोगों के मन में कई भ्रांतियां फैली हुई हैं जिसको लेकर लोग अलग-अलग तरह के तर्क देते हैं.
Credit: Instagram
कई बार उन्हें किचन प्रवेश से मनाही होती है, वे घर में कई चीजों को हाथ नहीं लगा सकतीं, मंदिर नहीं जा सकतीं, आदि.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने एक वीडियो में बताया है कि मासिक धर्म का कारण और इंद्रदेव से जुड़ा किस्सा बताया.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने बताया है कि मासिक धर्म का संबंध इंद्रदेव से है.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने वीडियो में बताया, 'मासिक धर्म कोई ऐसा नहीं कि बहुत निंदनीय बात है. माताओं ने देवराज इंद्र की ब्रह्म हत्या को अपने ऊपर लिया है. ये अपराधी नहीं है कि मासिक धर्म निंदा है.'
Credit: Instagram
'जो माताओं में मासिक धर्म होता है. इंद्रदेव पर वृत्तासुर के मारने की ब्रह्म हत्या बनी. तो उस ब्रह्म हत्या को ब्रह्म ऋषियों ने विभाजित किया.'
Credit: Instagram
'पहला नदी को दिया. जो फेन बुदबुदा के रूप में ऊपर होता है. दूसरा वृक्षों को दिया जो गोंद के रूप में होता है. तीसरा भूमि को दिया जो उषर भूमि के रूप में होता है.'
Credit: Instagram
'चौथा माताओं बहनों को दिया जो मासिक धर्म के रूप में होता है. तो ये इनकी वंदना है कि इन्होंने त्रिभुवन पति ब्रह्महर्षियों की हत्या को, इन्होंने अपने ऊपर लिया है.'
Credit: Instagram
'महिलाओं ने थोड़ी अपराध किया है. अब उन्हें उस लाभ से वंचित कर दिया जाए तो ऐसा नहीं है.'
Credit: Instagram